दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 से दुनियाभर में दो लाख से अधिक मरीजों की मौत, 29 लाख से ज्यादा संक्रमित - use mask and globes

कोरोना वायरस (कोविड-19) ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. वैज्ञानिक इस महामारी के इलाज में जुटे हुए है. वहीं विश्वभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो लाख को पार कर गई है.

etvbharat
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Apr 26, 2020, 8:05 AM IST

Updated : Apr 29, 2020, 7:42 AM IST

वॉशिंगटन : दुनिया भर में कोरोना वायरस से दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या 29 लाख को पार कर गई है. वहीं आठ लाख 36 हजार 707 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ये आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 29 लाख 20 हजार 914है. वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो से अधिक है.

नवंबर में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है.


दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में से एक चौथाई लोगों की मौत अमेरिका में हुई है और संक्रमण के एक तिहाई से अधिक मामले अमेरिका में सामने आए हैं. शुक्रवार को आए ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय’के अनुसार अमेरिका इस संक्रामक रोग से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. देश में 9.60 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं और शुक्रवार तक मरने वाले लोगों की संख्या 54 हजार 256 पर पहुंच गई.

इन देशों में कोविड से मरने वालों की संख्या-

स्पेन में मरने वालों की संख्या (22,902), इटली (26,384), फ्रांस (22,614), जर्मनी (5,877), ब्रिटेन (20,319) और तुर्की में (2,706) है.

अमेरिका के न्यूयॉर्क में इस वायरस से सबसे अधिक 21,908 लोगों की मौत हुई और 28,8313 लोग संक्रमित पाए गए.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस पर अपने नियमित व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में कहा, देशभर में संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है.

उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में 38 प्रतिशत जांच रिपोर्ट में संक्रमण के मामले सामने आए थे, इस हफ्ते यह संख्या गिरकर 28 प्रतिशत रह गई। न्यूयॉर्क में एक हफ्ते पहले के मुकाबले अब नए मामले मामलों में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है और समान अवधि में मरने वाले लोगों की संख्या 40 प्रतिशत तक कम हो गई है.

ट्रंप ने कहा कि नए मामलों की संख्या में गिरावट के परिणामस्वरूप आधे राज्यों ने अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इससे एक दिन पहले कैलिफोर्निया, मिनेसोटा और टेनेसी ने कुछ क्षेत्रों में काम फिर शुरू करने की अतिरिक्त योजनाओं की घोषणा की.

उन्होंने कहा, हम हर अमेरिकी से सतर्कता बरतने और साफ-सफाई रखने, सामाजिक दूरी बनाने और चेहरे को ढककर रखने के लिए कहते हैं. हम अपने देश को फिर से खोल रहे हैं.यह देखना काफी उत्साहजनक होगा.

Last Updated : Apr 29, 2020, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details