दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुनिया में कोरोना से 2.58 लाख से अधिक मौतें, 37 लाख से ज्यादा संक्रमित - undefined

दुनियाभर में कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते अब तक 258,356 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के अलग-अलग देशों में 22 लाख 27 हजार 191 कोविड-19 के एक्टिव मरीज हैं.

photo
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : May 6, 2020, 12:20 PM IST

नई दिल्ली/वॉशिंगटन: कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया त्रस्त है. अब तक लाखों लोगों की कोरोना महामारी से मौत हो चुकी है. यह आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि वैज्ञानिक इस बीमारी के इलाज के लिए दवाई बनाने में जुटे हुए हैं. बुधवार को इस महामारी से अब तक दो लाख 58 हजार 356 लोगों की मौत हो गई है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 37 लाख 28 हजार 47 हो गई है.

कोरोना वायरस से अब तक पूरे विश्व में 12 लाख 42 हजार 500 मरीज ठीक हो चुके हैं.

कोरोना से सबसे अधिक त्रस्त अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,271 हो गई है. वहीं यहां 1,237,633 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं. अमेरिका में अभी तक 200,628 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.

अब स्पेन की बात करते हैं, यहां कोरोना वायरस के कहर से 25 हजार 613 लोगों की मौत हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 250,561 है. इटली में कोरोना वायरस के 250,561 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,315 तक पहुंच चुकी है.

कोरोना एक वैश्विक महामारी है. इस महामारी से लड़ने के लिए आज पूरा विश्व एक जुट है. चीन के वुहान शहर से निकले इस वायरस ने दुनिया की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करके रख दिया है.

अब विश्व की अन्य देशों की स्थिति पर नजर डालते हैं. यहां जर्मनी में अब तक कोरोना वायरस के कारण 6,993 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वायरस से 167,007 लोग संक्रमित हैं. रूस में कोरोना के 155,370 मरीज हैं. अब तक यहां 1,451 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि रूस में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा काफी कम है.

अपडेट जारी है.....

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details