मैड्रिड : स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा रविवार को फिर बढ़ गया और 619 लोगों की मौत हुई. तीन दिन तक मृतकों की संख्या में गिरावट के बाद इसमें वृद्धि दर्ज की गई है. सरकार ने यह जानकारी दी है.
स्पेन में कोरोना वायरस से एक दिन में 619 लोगों की मौत - 619 लोगों की मौत
कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहे देशों में स्पेन भी एक है. देश में रविवार को संक्रमितों का आंकड़ा फिर बढ़ गया. वहीं 619 लोगों की मौत हुई.
स्पेन में कोरोना वायरस से एक दिन में 619 लोगों की मौत
दुनियाभर में बुरी तरह से इस महामारी की चपेट में आने वाले देशों में शामिल स्पेन में कोविड-19 से अब तक 16,972 मौतें हुई हैं. शनिवार तक यहां रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा 510 था.
गौरतलब है कि स्पेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 166,019 है. वहीं 16,972 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 62,391 लोग इस महामारी से उबर भी चुके हैं.