पेरिस : फ्रांस में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल एक लाख 29 हजार 581 मामले सामने आए हैं. अकेले गुरुवार को यहां 289 नई मौतें हुईं, जिसके बाद से महामारी के चलते मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,376 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. मंत्रालय के डायरेक्टर जेरोम सॉलोमन ने कहा कि अस्पताल के संकेत प्रोत्साहित करने वाले हैं और सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन को 11 मई को हटाने की योजना बनाई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, महामारी से संबंधित मौतों की वृद्धि पिछले 24 घंटों में 1.1 प्रतिशत तक धीमी हुई, जो मार्च के अंत से एक सप्ताह के दिन की सबसे कम वृद्धि है.