दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रवासियों और ग्रीक पुलिस के बीच लगातार दूसरे दिन झड़प - ग्रीक पुलिस

ग्रीस में लगातार दूसरे दिन पुलिस और प्रवासियों के बीच झड़प हो गई. ये सभी प्रवासी मेसिडोनिया सीमा को पार कर रहे थे.

ग्रीक पुलिस और प्रवासियों के बीच झड़प.

By

Published : Apr 6, 2019, 3:36 PM IST

एथेंस: ग्रीस में ग्रीक पुलिस और प्रवासियों के बीच शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन झड़प होने की खबर मिली. दरअसल सैकड़ों लोग उत्तरी मेसिडोनिया सीमा को पार करने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें रोकने के लिये ग्रीक पुलिस ने आंसू गैस और हथगोलों का इस्तेमाल किया. गुस्साए लोगों को ये रास नहीं आया, जिससे पुलिस और उनके बीच झड़प हो गई.

ग्रीक पुलिस और प्रवासियों के बीच झड़प.

झड़प के समय मंजर देखने वाला था. जब पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया तो ग्रीस सीमा के दक्षिण में लगभग 60 किलोमीटर (40 मील) की दूरी पर स्थित दिवाता में एक भीड़भाड़ वाले प्रवासी शिविर के बाहर, आंसू गैस के बादल देखने को मिले.

बता दें, उत्तरी मेसिडोनिया के साथ ग्रीस की सीमा को बंद कर दिया गया है और पिछले तीन वर्षों से वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

बता दें, इससे पहले इस रूट को हजारों लोग यूरोपीय देशों के प्रवेश द्वार के रूप में इस्तेमाल करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details