दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यूक्रेन में बस बंधक बनाने वाले अपहरणकर्ता ने किया आत्मसमर्पण, 13 लोग मुक्त - kidnapper surrenders in ukraine

यूक्रेन में बस यात्रियों को बंधक बनाने वाले अपहरणकर्ता ने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने बताया कि 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया.

bus-hostage-kidnapper-surrenders
अपहरणकर्ता ने किया आत्मसमर्पण

By

Published : Jul 22, 2020, 7:57 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 12:39 PM IST

कीव : यूक्रेन में बस यात्रियों को बंधक बनाने वाले अपहरणकर्ता ने मंगलवार को देर रात पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी कि 13 लोगों को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया है. पुलिस ने अपहरणकर्ता को हिरासत में ले लिया है.

लोगों को सुरक्षित बचाया गया.
यूक्रेन के उत्तरी पश्चिमी क्षेत्र में एक सशस्त्र व्यक्ति ने मंगलवार को एक बस को कब्जे में लेकर कुछ लोगों को बंधक बना लिया था. यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने फेसबुक पर जारी एक बयान में कहा था कि अभी 10 लोग बंधक हैं.

पुलिस ने इससे पहले यह संख्या 20 बताई थी. जिसके बाद पुलिस ने कीव के पश्चिम में 400 किलोमीटर दूर स्थित लस्क शहर को सील कर दिया था.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हमलावर ने स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर बस को कब्जे में लिया था. हम बंधकों को मुक्त कराने के लिये हर कोशिश कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 22, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details