लंदन:ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने स्थायी आवास के तौर पर लंदन के बकिंघम पैलेस के बजाय बर्कशायर स्थित विंडसर कैसल को चुना है. एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई. महारानी वर्ष 2020 में महामारी की पहली लहर के बाद विंडसर कैसल में पृथक-वास के लिए जाने के बाद से वहीं रह रही हैं जबकि, वह पहले सप्ताहांत में ही कैसल जाती थीं.
संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब महारानी ने मध्य लंदन स्थित बकिंघम पैलेस की जगह विंडसर कैसल को अपने स्थायी आवास एवं मुख्य कार्यालय आवास के तौर पर तवज्जो दी है. महारानी ने अपने 70 वर्ष के शाही कार्यकाल का अधिकतर समय बकिंघम पैलेस में ही बिताया है. बकिंघम पैलेस वर्ष 1837 से ही ब्रिटिश शाही घराने का आधिकारिक आवास रहा है.