दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन ने काबुल हवाई अड्डे पर आतंकी हमले की चेतावनी दी - प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

ब्रिटिश सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर जमा लोगों को निशाना बनाकर आसन्न हमला किए जाने की योजना है.

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

By

Published : Aug 26, 2021, 7:22 PM IST

लंदन : ब्रिटिश सरकार ने को चेतावनी दी कि इस्लामिक स्टेट (आईएस या आईएसआईएस) के आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर जमा लोगों को निशाना बनाकर आसन्न हमला किए जाने की बहुत विश्वसनीय खुफिया रिपोर्ट है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इस हफ्ते के शुरू में अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो बलों के 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने की समय सीमा को बढ़ाने से इनकार करने वाले फैसले की जब घोषणा की थी तब, उन्होंने भी अफगानिस्तान में आईएसआईएस से संबद्ध आईएसाईएस-के द्वारा हमला किए जाने की आशंका जताई थी.

ब्रिटिश सशस्त्र बल मंत्री जेम्स हेप्पी ने बीबीसी से कहा कि बहुत विश्वसनीय खुफिया सूचना है कि अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश में काबुल हवाई अड्डे पर जमा हुए लोगों पर इस्लामिक स्ट्टेट जल्द ही हमला करने की योजना बना रहे है.

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हजारों लोग मुल्क छोड़ने की कोशिश में हैं और काबुल हवाई अड्डे के जरिए वे देश से निकलना चाह रहे हैं.

विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने कहा कि क्षेत्र में हालात विस्फोटक हैं. उसने ब्रिटिश नागरिकों एवं अन्य को सलाह दी कि वे एक सुरक्षित स्थान तलाशें और अगले परामर्श तक इंतजार करें.

इसे भी पढे़ं-Kabul मिशन 31 अगस्त तक खत्म हो जाएगा: ब्रिटेन

यह घटनाक्रम इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) अफगानिस्तान से जुड़ा है जो आत्मघाती और कार के जरिए हमले करने के लिए जाना जाता है.

एफसीडीओ ने अपने यात्रा परामर्श को अपडेट करते हुए कहा है, अफगानिस्तान में सुरक्षा स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. आतंकवादी हमले का खतरा है और कहा गया है काबुल हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर न जाएं. अगर आप हवाई अड्डे के क्षेत्र में हैं तो उसे छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं और अगले परामर्श का इंतजार करें.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details