ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ (ईयू) के तीन प्रमुखों ने शुक्रवार को ब्रिटेन के अलग होने का स्वागत किया और इसे 'यूरोप के लिए नई सुबह' करार दिया. उन्होंने इसके साथ ही ब्रिटेन को चेतावनी दी कि ईयू से अलग होने के बाद वह सदस्यता का लाभ नहीं उठा सकेगा.
अखबारों में प्रकाशित ईयू परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल, यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड सास्सोली ने खुले पत्र में कहा, 'वे अपनी शक्ति के अनुरूप ब्रिटेन के साथ नए संबंधों को सफल बनाएंगे.'
उल्लेखनीय है कि ईयू से ब्रिटेन की 47 साल पुरानी सदस्यता औपचारिक रूप से गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात के 11 बजे समाप्त हो गई. ब्रिटेन की जनता ने साढ़े तीन साल पहले ईयू से अलग होने का जनादेश दिया था.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वादा किया था कि 'ब्रेक्जिट होगा' और समृद्धि के नये युग में देश को एकजुट करेंगे.
ईयू के तीनों प्रमुखों ने साफ कर दिया कि वे आसानी से रुख नहीं बदलेंगे और ब्रिटेन के आगे झुक कर समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन को यूरोपीय संघ के बाजार तक पूरी तरह से पंहुच तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक वह यूरोपीय कामगारों, कर और पर्यावरण नियमों को स्वीकार नहीं करता.