दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में नस्लवाद के मुद्दे पर हिंसक प्रदर्शनों के लिए कोई जगह नहीं : जॉनसन

अमेरिका के मिनियापोलिस में अश्वेत व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. इसके बाद से अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. ब्रिटेन में प्रदर्शन के दौरान कई अधिकारी घायल हो गए थे. इसके बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि नस्लवाद के मुद्दे पर ब्रिटेन की सड़कों पर हिंसक प्रदर्शनों के लिए कोई जगह नहीं है.

violence during protests
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

By

Published : Jun 14, 2020, 9:57 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि नस्लवाद के मुद्दे पर ब्रिटेन की सड़कों पर हिंसक प्रदर्शनों के लिए कोई जगह नहीं है. उनकी यह टिप्पणी तब आई जब लंदन के मध्य क्षेत्र में प्रदर्शन हिंसक हो गए और पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया.

स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि शनिवार को संसद चौक के निकट बड़ी संख्या में एकत्र हुए लोगों को नियंत्रित करने के लिए पाबंदियां लगाई गई थीं. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के प्रयास में उसके छह अधिकारी घायल हो गए.

जॉनसन ने कहा, 'हमारी सड़कों पर नस्लवाद के मुद्दे पर हिंसक प्रदर्शनों के लिए कोई जगह नहीं है. यदि कोई पुलिस पर हमला करता है तो उससे कानून के तहत निपटा जाएगा.' उन्होंने कहा, 'इन रैलियों और प्रदर्शनों को हिंसा और मौजूदा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से रोका जा रहा है. ब्रिटेन में नस्लवाद के लिए कोई स्थान नहीं है और हमें इसे एक वास्तविकता बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भौतिक दूरी बनाए रखने संबंधी नियमों की लोगों ने अनदेखी की. गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका के मिनियापोलिस में अश्वेत व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी, जिसके बाद से अमेरिका और ब्रिटेन समेत दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं.

पढ़ें-नस्लवाद : पहले भी होते रहे हैं विरोध प्रदर्शन...

ABOUT THE AUTHOR

...view details