लंदन : ब्रिटिश संसद की 18 महिला सांसदों ने कहा है कि दिसंबर में होने वाले चुनावों में वह भाग नहीं लेंगी. इन सांसदों ने अपने साथ अमानवीय व्यवहार होने और उन्हें धमकी दिए जाने जैसे कारण जिम्मेदार बताया है.
कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद हीदी एलन ने अपने मतदाताओं को एक विस्तृत पत्र में लिखा है, 'अगामी चुनावों वह प्रत्याशी नहीं होंगी. क्योंकि मेरी में निजता का उल्लंघन होना आम बात हो गई है.' एलन ने कहा कि किसी को भी अपने कार्यों में धमकियों, डराने वाले ईमेल, सड़क पर चिल्लाना, और अपशब्द का सामना नहीं करना चाहिए, ना ही सोशल मीडिया पर शपथ नहीं लेना चाहिए. ना ही उन्हें घर पर किसी चीज से घबराना चाहिए.
12 दिसंबर को ब्रिटेन में होने वाले आम चुनाव में कुल 50 सांसदों ने चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है. इन 50 सांसदों में ही ये 18 महिला सांसद भी शामिल हैं.