दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पोलैंड में मिलेगी 500 अफगानों को शरण, नाटो के लिए करते थे काम - अफगानिस्तान न्यूज

पोलैंड अस्थायी तौर पर 500 अफगानों को अपने यहां रखेगा. यह अफगान अफगानिस्तान में नाटो के लिये काम करते थे. पढ़ें पूरी खबर...

पोलैंड
पोलैंड

By

Published : Sep 3, 2021, 5:47 PM IST

वारसा :अफगानिस्तान में नाटो के लिये काम करने वाले अफगानिस्तान के 500 लोगों को अस्थायी तौर पर पोलैंड अपने यहां रखेगा. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद इन लोगों को वहां से निकाला गया है. एक सरकारी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

सरकारी अधिकारी माइकल दोरेकजिक (Michal Dworczyk) ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान के ये लोग दूसरे देशों में जाने से पहले तीन महीने तक यहां रहेंगे. अपनी इच्छानुसार 50 लोग पोलैंड में बसने के पात्र होंगे. हालांकि, यूरोप में पोलैंड प्रवासियों के लिये लोकप्रिय स्थान नहीं है.

पोलैंड के प्रधानमंत्री एम मोरविएकी (Poland's Prime Minister Mateusz Morawiecki) के विश्वस्त दोरेकजिक (Dworczyk) ने एक रेडियो से कहा कि 250 लोगों का पहला समूह शुक्रवार को जर्मनी से यहां पहुंचेगा.

पढ़ें :अफगानिस्तान से निकाले गए 150 से अधिक अफगान अल्बानिया पहुंचे

इससे इतर, पोलैंड ने 1300 लोगों को काबुल से निकाला है, इनमें से अधिकतर अफगानिस्तान के लोग हैं, जो पोलैंड की सेना एवं राजनयिक मिशन के लिये काम करते थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details