कोपनहेगन :ऐसा माना जाता है कि आर्कटिक नॉर्वे में एक टैंक से रिसाव होने के बाद 15 हजार लीटर क्लोरिन फजर्ड में जाने से लगभग 96 हजार सैल्मन की मौत हो गई. सालमोनिडे परिवार में रे-फिनिश मछली की कई प्रजातियों के लिए सैल्मन सामान्य नाम है.
सैल्मन फार्मिंग कंपनी ग्रिग सीफूड के प्रवक्ता रोजर पेडरसन ने कहा कि रिसाव अल्टा शहर में उसके एक मछली बूचड़खाने में हुआ था. पेडरसन ने नॉर्वे के प्रसारक एनआरके को बताया, 'हम इसे क्लोरीन रिसाव से जोड़ रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'कंपनी अब मरी हुई मछलियों को जिम्मेदार तरीके से संभाल रही है और जांच कर रही है कि रिसाव कैसे हुआ.'