बीजिंग : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेपाली राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के साथ एक दूसरे को बधाई संदेश भेजकर द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों की स्थापना की 65वीं वर्षगांठ मनाई. शी जिनपिंग ने कहा कि चीन और नेपाल की लंबी मैत्री है. उन्होंने कहा कि वह नेपाल के साथ संबंधों को लगातार आगे बढ़ाना चाहते हैं. नेपाल में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में जारी अंदरूनी कलह के बीच जिनपिंग का यह बयान आया है. बता दें कि नेपाल और चीन के बीच एक अगस्त 1955 को राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे.
शी ने कहा कि वे चीन-नेपाल संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देते हैं और राष्ट्रपति भंडारी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल के सहयोग का मकसद क्षेत्रीय स्थिरता और विकास के लिए सक्रिय योगदान देना है.
दरअसल, चीन समर्थक प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली की सत्ता पर पकड़ को बीजिंग मजबूत करना चाहता है. गौरतलब है कि शी जिनपिंग सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) महासचिव भी हैं. हाल के वर्षों में नेपाल में चीन की राजनीतिक दखल बढ़ी है, जिसके लिए बीजिंग ने बेल्ट एंड रोड पहल (बीआरआई) के तहत अरबों डॉलर का निवेश किया है.
इसके अलावा काठमांडू में चीन की राजदूत हाऊ यांकी ने ओली के लिए समर्थन जुटाने का खुलेआम प्रयास किया है, जिन्हें पार्टी के अंदर बगावत का सामना करना पड़ रहा है.हाल ही में हाऊ ने प्रचंड एवं अन्य नेताओं से मुलाकात कर ओली का समर्थन करने का आग्रह किया था, लेकिन प्रधानमंत्री के खिलाफ विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
नेपाल के साथ रिश्तों को लेकर शी जिनपिंग ने कहा कि राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से दोनों देशों ने हमेशा एक-दूसरे का सम्मान किया है, एक-दूसरे को बराबर माना है, परस्पर राजनीतिक विश्वास को बढ़ाया है और परस्पर सहयोग को और मजबूत किया है.