वुहान : कोरोना वायरस की उत्पत्ति कहां से हुई और वह कहां से फैला, इस पर आंकड़े जुटाने और खोज के लिए डब्ल्यूएचओ का दल चीन पहुंचा है. डब्ल्यूएचओ की एक टीम वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी का दौरा कर कोरोना के बारे में जानकारी जमा करने की कोशिश कर रही है. डब्ल्यूएचओ टीम के अभियान का मुख्य बिंदु वुहान है.
दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी का दौरा कर रही है. यह चीन की शीर्ष विषाणु अनुसंधान प्रयोगशालाओं में से एक है. वर्ष 2003 में सिवियर एक्यूट रेस्पीरेटोरी सिंड्रोम (सार्स) महामारी के बाद चमगादड़ से फैलने वाले कोरोना वायरस पर अनुवांशिक सूचना के संग्रह के लिए इस संस्थान का निर्माण किया गया.
समुद्री उत्पादों के पैकेट से आया
चीन ने वुहान से कोरोना वायरस के प्रसार की संभावना से न सिर्फ साफ इनकार किया है बल्कि उसका कहना है कि वायरस कहीं और से फैला या बाहर से आयातित प्रशीतित समुद्री उत्पादों के पैकेट से देश में आया है. चीन के इस तर्क को अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों एवं एजेंसियों ने बार-बार खारिज किया है.