यांगून : म्यांमार में आम चुनाव के लिए रविवार सुबह मतदान आरंभ हो गया. इस चुनाव में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी के फिर से सत्ता में लौटने की संभावना है.
म्यांमार के तीन करोड़ 70 लाख से अधिक लोग इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. देश की 90 से अधिक पार्टियों ने संसद के ऊपरी और निचले सदन के लिए उम्मीदवार खड़े किए गए हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के डर से मतदान के दौरान सभी एहतियातन इंतजाम किए गए हैं. म्यांमार में 2015 में हुए चुनाव में नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की जबरदस्त जीत के साथ देश से 50 साल के सैन्य अथवा सैन्य निर्देशित शासन का अंत हुआ था.
एनएलडी पार्टी के सामने पांच साल पहले की तरह इस बार भी सैन्य समर्थित यूनियन सॉलिडैरिटी एंड डिवेल्पमेंट पार्टी की सबसे बड़ी चुनौती है. यूनियन सॉलिडैरिटी एंड डिवेल्पमेंट पार्टी ने संसद में विपक्ष का नेतृत्व किया था.