दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने तालिबान से बातचीत शुरू करने का आग्रह किया

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख (United Nations chief ) ने शुक्रवार को तालिबान से आग्रह किया कि वह अफगानिस्तान में अपने हमले को तत्काल रोके और बातचीत करे.

By

Published : Aug 14, 2021, 5:17 AM IST

संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र

काबुल : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख (United Nations chief) ने शुक्रवार को तालिबान से आग्रह किया कि वह अफगानिस्तान में अपने हमले को तत्काल रोके और लंबे समय तक चले गृहयुद्ध (civil war) को टालने के लिए सद्भाव से बातचीत करे.

इस्लामिक आतंकवादी समूह (Islamic militant group) के लिए अपनी पहली और मजबूत अपील में महासचिव (Secretary-General) एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने कहा कि वह शुरुआती संकेतों से बहुत परेशान थे कि तालिबान अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में गंभीर प्रतिबंध लगा रहे हैं, विशेष रूप से वह महिलाओं और पत्रकारों को निशाना बना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अफगान लड़कियों और महिलाओं के कड़ी मेहनत से जीते गए अधिकारों की रिपोर्ट को देखना विशेष रूप से भयावह और हृदयविदारक है.

पढ़ें - अफगानिस्तान में घटनाक्रम को गहरी चिंता के साथ देख रहे हैं यूएन प्रमुख

गुटेरेस ने कहा कि यह आक्रमण को रोकने का क्षण है. यह गंभीर बातचीत शुरू करने का क्षण है. यह लंबे समय तक गृहयुद्ध या अफगानिस्तान के अलगाव से बचने का क्षण है.

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा था कि एंटोनियो गुटेरेस अफगानिस्तान में घटनाक्रम पर गहरी चिंता के साथ नजर रख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details