दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लंदन में गति का नया रिकार्ड बना, 119.584 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली टुक-टुक - टुक टुक

मैट एवरर्ड ने टुक-टुक चला कर एक नया रिकार्ड बनाया है. उन्होंने अपना पुराना रिकार्ड ब्रेक किया है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : May 16, 2019, 12:03 AM IST

Updated : May 17, 2019, 8:32 PM IST

थाईलैंड: मैट एवरर्ड को कई टुक-टुक चलाते देखे जा सकते हैं. टुक-टुक विश्व गति रिकॉर्ड धारक के रूप में गिनीज रिकार्ड में भी इनका नाम शामिल हुआ है.

टुक-टुक चलाने वाले एक व्यक्ति ने रिकार्ड बनाने की खुशी जाहिर की उसका नाम मैट एवरार्ड है. वे कहते हैं कि बहुत खुश हूं, सपना साकार होने जैसा लग रहा है. वहीं उनके पीछे सवारी के रूप में बैठे उनके भाई ने कहा कि बहुत खुश हूं और प्रसन्न हूं.

बता दें, थाईलैंड की सड़कों पर मैट को टुक-टुक चलते देखा गया. इस रिकार्ड को बनाने वाले ये दोनों भाई ब्रिट्रिश मूल के हैं.

एसेक्स के मैट एवरर्ड ने सोमवार को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में प्रवेश किया. उन्होंने 119.584 किलोमीटर (74.306 मील) प्रति घंटे की गति से अपने टुक- टुक को चलाया है.

टुक-टुक राइडर, देखें वीडियो

एवरर्ड गिनीज द्वारा 110 किलोमीटर (68 मील) प्रति घंटे की दर से बेंचमार्क सेट करने के साथ रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करने वाले पहले व्यक्ति थे.

उन्होंने यॉर्कशायर के एलविंगटन एयरफील्ड में अपना स्पीड रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने eBay पर 48 साल पुरानी टुक-टुक को 3,000 पाउंड (3,896 अमेरिकी डॉलर) में खरीदा था.

पढ़ें: उत्तरी मैसेडोनिया में स्टेवो पेंडारोव्स्की ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली

एवरर्ड ने 10 हजार पाउंड (12,985 अमेरिकी डॉलर) और खर्च किए और इसे मूल दो स्ट्रोक 350सीसी इंजन की जगह 1300 सीसी के ईंधन-इंजेक्टेड डायहत्सु वैन इंजन लगवाया.

119.58 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार के बाद, एवरर्ड ने अब इंजन का आकार बढ़ाने की योजना बनाई है, ताकि वह अपने खुद के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ नया रिकार्ड बना सकें.

Last Updated : May 17, 2019, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details