दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

क्रिसमस के मौके पर तूफान 'फनफोन' ने फिलिपीन में मचाई तबाही - फनफोन ने फिलिपीन में मचाई तबाही

क्रिसमस के मौके पर तूफान 'फनफोन' ने तबाही मचा दी है. तूफान के कारण दसियों हजार लोग फंस गए हैं. इसके बाद उन्हें ऊंचाई पर बने राहत शिविरों पर ले जाया गया. इससे मध्य फिलिपीन सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. जानें विस्तार से...

etv bharat
तूफान फनफोन

By

Published : Dec 25, 2019, 3:35 PM IST

मनीला : मध्य फिलिपीन में क्रिसमस के मौके पर तूफान 'फनफोन' ने तबाही मचा दी, जिससे कैथॉलिक बहुल देश के लाखों लोगों के क्रिसमस के जश्न पर विराम लग गया. यह तूफान यहां मंगलवार को पहुंचा था.

तूफान के कारण बुधवार को दसियों हजार लोग फंस गए या उन्हें ऊंचाई पर बने राहत शिविरों पर ले जाया गया. तूफान 'फनफोन' से मकान तबाह हो गए, पेड़ धाराशायी हो गए और देश के सर्वाधिक तूफान प्रभावित शहर अंधेरे में डूब गए.

अभी, किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई है. बचाव कर्मियों का कहना है कि अभी तक वे तूफान से अलग-थलग पड़ चुके इलाकों में पहुंच नहीं पाए हैं, जहां बाढ़ का पानी भरा है.

इसे भी पढ़ें- हिंद महासागर में उठे इस साल सर्वाधिक चक्रवाती तूफान, टूटा 125 साल का रिकार्ड

तूफान 'फनफोन' 2013 में यहां आए तूफान 'हैयान' से कम शक्तिशाली है, लेकिन यह उसके ही मार्ग पर चन रहा है. तूफान 'हैयान' की चपेट में आने से 7,300 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी या लापता हो गए थे.

नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि स्कूल, जिम और सरकारी इमारतों में बने राहत शिविरों में 16 हजार से अधिक लोगों ने रात बिताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details