मनीला : मध्य फिलिपीन में क्रिसमस के मौके पर तूफान 'फनफोन' ने तबाही मचा दी, जिससे कैथॉलिक बहुल देश के लाखों लोगों के क्रिसमस के जश्न पर विराम लग गया. यह तूफान यहां मंगलवार को पहुंचा था.
तूफान के कारण बुधवार को दसियों हजार लोग फंस गए या उन्हें ऊंचाई पर बने राहत शिविरों पर ले जाया गया. तूफान 'फनफोन' से मकान तबाह हो गए, पेड़ धाराशायी हो गए और देश के सर्वाधिक तूफान प्रभावित शहर अंधेरे में डूब गए.
अभी, किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई है. बचाव कर्मियों का कहना है कि अभी तक वे तूफान से अलग-थलग पड़ चुके इलाकों में पहुंच नहीं पाए हैं, जहां बाढ़ का पानी भरा है.