दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलीपींस में तूफान से 39 लोगों की मौत - भीषण बाढ़

फिलीपींस में तूफान ने भारी तबाही मचाई है. तूफान के कारण 39 लोगों की मौत हो गए हैं और 32 अन्य लापता हैं. भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से आस-पास के कई गांवों में मिट्टी और मलबा जमा हो गया.

फिलीपीन में तूफान से 39 लोगों की मौत
फिलीपीन में तूफान से 39 लोगों की मौत

By

Published : Nov 13, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 2:42 PM IST

मनीला : फिलीपींस में आए तूफान के कारण राजधानी में भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से शुक्रवार को आसपास के कई गांवों में मिट्टी और मलबा जमा हो गया. तूफान के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोगों को बचाया गया है . हालांकि जलस्तर बहुत हद तक नीचे चला गया है.

फिलीपीन में तूफान से 39 लोगों की मौत

जिन स्थानों पर जलस्तर अधिक है वहां सेना लोगों को बचा रही है. आपदा प्रतिक्रिया अधिकारियों के साथ हुई आपातकालीन बैठक में सेना प्रमुख जनरल गिल्बर्ट गैपे ने कहा कि बचाव कार्य में जल और थल दोनों पर चल सकने वाले सैन्य वाहनों का उपयोग किया गया. जनरल गैपे ने कहा हम लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं और नुकसान की समीक्षा करने में सहायता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 39 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य लापता हैं.

'वामको' नामक तूफान मनीला के उत्तर में बुलकन और पंपंगा प्रांतों के बीच बुधवार की रात और गुरुवार सुबह टकराया. तूफान के कारण बिजली के खंभे उखड़ गए और घरों को क्षति पहुंची. प्रभावित क्षेत्रों के साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था.

पढ़ें :तूफान मोलावे ने फिलीपींस में बरपाया कहर, कई लापता

फिलीपींस की पुलिस ने कहा कि एक लाख से अधिक लोगों को बचाया गया जिसमें राजधानी क्षेत्र के 41,000 निवासी शामिल हैं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details