पालु :इंडोनेशिया के सुरक्षा बलों ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध दो संदिग्ध आतंकवादियों को रविवार को मध्य इंडोनेशिया में मार गिराया. सेना ने बताया कि माना जाता है कि सुलावेसी द्वीप पर ईसाई किसान की हत्या के मामले में आईएस का हाथ है.
संयुक्त अभियान का नेतृत्व करने वाले मेजर जनरल रिचर्ड तम्पुबोलोन ने बताया कि मारे गए दोनों संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान रुकली और अहमद गजली के तौर पर की गई है, और इन्हें सेना और पुलिस के पांच सदस्यीय संयुक्त दल ने तड़के मध्य सुलावेसी प्रांत के पहाड़ी परिगी माउतोंग जिले में मार गिराया. पारिगी माउतोंग की सीमा पोसो जिले से लगती है, जिसे चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है.
गौरतलब है कि गत कुछ महीनों में सुरक्षा बलों ने मध्य सुलावेसी प्रांत में अभियान को तेज किया है. उनकी कोशिश ईस्ट इंडोनेशिया मुजाहिदीन नेटवर्क के सदस्यों खासतौर पर इसके नेता अली कलोरा को गिरफ्तार करने की है जो इंडोनिशिया में सबसे वांछित आतंकवादी है. इस संगठन ने वर्ष 2014 में आईएस से संबद्ध होने की घोषणा की थी.