दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जापान में भूकंप के झटके, 16 लोग घायल - tsumani

जापान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया है. इसके बाद सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही सुनामी आने की भी चेतावनी जारी कर दी गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 19, 2019, 10:40 AM IST

तोक्यो: जापान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी. हालांकि, बुधवार को किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिलने पर चेतावनी हटा ली गई.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के बाद कम से कम 16 लोग घायल हो गए.

देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने मंगलवार को चेतावनी दी थी कि उत्तरी तोक्यो में जापान के सागर के तट पर एक मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं. लेकिन 10 सेंटीमीटर की लहरें ही दर्ज की गईं.

एजेंसी ने भूकंप के करीब ढाई घंटे बाद सुनामी की चेतावनी रद्द कर दी. भूकंप के झटके राजधानी तोक्यो में महसूस किए गए.

प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने पत्रकारों से कहा कि उनकी सरकार क्षेत्र में संभावित बचाव अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है और उन्होंने नागरिकों को भूकंप के बाद के तेज झटकों के लिए सतर्क रहने को लेकर आगाह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details