दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इन स्मार्टफोन में नए साल से नहीं चलेगा वाट्सएप

फेसबुक ने कहा है कि एक जनवरी 2020 से आईओएस 8 या उससे अधिक पुराने किसी भी आईफोन में वाट्सएप नहीं चलेगा. इसके साथ ही एंड्रॉयड के 2.3.7 संस्करण वाले या इससे अधिक पुराने डिवाइस पर यह काम नहीं करेगा. पढ़ें पूरी खबर.

ETV BHARAT
वाट्सएप

By

Published : Dec 31, 2019, 10:52 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : आने वाले नए वर्ष में लाखों पुराने स्मार्टफोन में वाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा. इनमें आईफोन से लेकर कई एंड्रॉयड फोन भी शामिल हैं.

फेसबुक ने कहा कि उपभोक्ता 31 दिसंबर के बाद विंडोज फोन से कभी भी वाट्सएप उपयोग नहीं कर पाएंगे.

आने वाले महीनों में वाट्सएप लाखों फोन पर काम करना बंद कर देगा. पुराने डिवाइसों के लिए कंपनी ने सपोर्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है.

एक जनवरी 2020 से आईओएस 8 या उससे अधिक पुराने किसी भी आईफोन में वाट्सएप नहीं चलेगा. इसके साथ ही एंड्रॉयड के 2.3.7 संस्करण वाले या इससे अधिक पुराने डिवाइस पर यह काम नहीं करेगा.

पढ़ें :वाट्सएप डेटा स्थानीयकरण नियम का अनुपालन दो माह में कर लेगी पूरा: एनपीसीआई

इन फोन्स के उपयोगकर्ता पहले से ही नए वाट्सएप एकाउंट बनाने या मौजूदा एकाउंट्स को फिर से सत्यापित करने में असमर्थ हैं.

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने कहा कि वाट्सएप सभी विंडोज फोन्स से अपना सपोर्ट वापस ले रहा है. इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट भी इसी महीने विंडोज 10 मोबाइल ओएस से वाट्सएप सपोर्ट खत्म कर रहा है.

फेसबुक ने वाट्सएप को वर्ष 2014 में 19 अरब डॉलर में खरीदा था. उसका लक्ष्य था कि वह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को अपनी अन्य सेवा मैसेंजर और इंस्टाग्राम में एकीकृत करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details