दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तालिबान लड़ाकों का जश्न, चलाई हवा में गोलियां, कम से कम दो लोगों की मौत

अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद लड़ाकों का जश्न रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार की रात तालिबानी लड़ाकों ने हवा में जमकर गोलियां चलाईं लेकिन इसमें कम से कम दो लोगों के मारे जाने की सूचना है. हालांकि स्थानीय मीडिया की मानें तो मौत का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है.

taliban
taliban

By

Published : Sep 4, 2021, 4:48 PM IST

इस्तांबुल :काबुल में एक आपात अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि तालिबान के लड़ाकों द्वारा राजधानी में जश्न में हवा में की गई गोलीबारी से दो लोग मारे गए. साथ ही 12 अन्य घायल हो गए हैं. काबुल में तालिबान ने पंजशीर प्रांत में बढ़त बनाने का जश्न मनाते हुए शुक्रवार रात को हवा में गोलीबारी की.

यह भी पढ़ें-भारत की चिंताओं को दूर करने के लिए व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएगा तालिबान: विदेश सचिव

दरअसल, यह प्रांत अब भी तालिबान विरोधी लड़ाकों के कब्जे में है. अस्पताल के अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर हवा में गोलियां चलाने की निंदा की और लड़ाकों से फौरन यह रोकने का आह्वान किया. टोलो टीवी की खबर के अनुसार आपात अस्पताल में 17 शवों और 41 घायलों को लाया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details