दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में आत्मघाती कार बम हमले में चार की मौत, 40 घायल - 40 अन्य घायल

अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में एक पुलिस अड्डे पर आत्मघाती कार बम हमले की खबर है. हमले में कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए.

Injured
घायल

By

Published : Nov 9, 2020, 4:00 PM IST

काबुल :अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में एक पुलिस अड्डे पर आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए. एक प्रांतीय अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

कंधार के जन स्वास्थ्य विभाग के प्रांतीय निदेशक मोहम्मद अशरफ नादरी ने बताया कि मैवांद जिले में रविवार देर रात यह हमला हुआ और अर्धचिकित्सा कर्मी ध्वस्त मकान के मलबे में फंसे लोगों को निकालने में अब भी जुटे हुए हैं. उनके अनुसार घायलों में सैनिक एवं आम लोग शामिल हैं.

देखें हमले के बाद घायलों का हाल
किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, वैसे शक की सूई तालिबान की ओर जा रही है. तालिबान एवं अफगानिस्तान सरकार के बीच कतर में शांति वार्ता के बावजूद हाल के महीनों में देश में हिंसा बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details