दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में पांच लोगों की मौत - अफगानिस्तान न्यूज

अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पकतिया में एक आत्मघाती हमले में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल हो गए. तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उसने कहा कि यह राष्ट्रपति अशरफ गनी के उन बयानों का प्रतिशोध है जिनमें उन्होंने महिलाओं के एक अस्पताल पर मंगलवार को हुए हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया था. पढे़ं खबर विस्तार से...

suicide-attack-in-eastern-afghanistan-kills-5
अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला

By

Published : May 14, 2020, 5:53 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पकतिया में एक आत्मघाती हमले में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 29 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस हमले में एक सैन्य परिसर को निशाना बनाया जाना था लेकिन उससे पहले ही विस्फोट हो गया जिसमें पांच नागरिकों की मौत हो गई.

घायलों में सैन्य कर्मी भी शामिल हैं.

तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उसने कहा कि यह राष्ट्रपति अशरफ गनी के उन बयानों का प्रतिशोध है जिनमें उन्होंने महिलाओं के एक अस्पताल पर मंगलवार को हुए हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया था. उस हमले में 24 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें दो नवजात भी थे.

पढ़ें :अफगानिस्तान में गुरुद्वारे पर हमला, सिख समुदाय ने की निंदा

हालांकि तालिबान ने उस हमले की निंदा करते हुए जिम्मेदारी से इनकार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details