कराची :पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan of Pakistan) में रविवार को आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के एक आतंकवादी के आत्मघाती हमले (suicidal attack) में अर्धसैनिक बल के कम से कम चार जवानों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी गई.
क्वेटा पुलिस (Quetta Police) के उप महानिरीक्षक अजहर अकरम ने कहा कि हमलावर ने क्वेटा में मस्तुंग मार्ग पर फ्रंटियर कोर की चौकी को निशाना बनाया. उन्होंने संवाददाता को बताया कि हमले में घायल हुए और मारे गए अधिकतर लोग फ्रंटियर कोर से थे, जो प्रांत में आतंकवाद से निपटने के अभियानों में अग्रणी है. शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि आत्मघाती हमलावर विस्फोटक से लदी बाइक पर सवार था और उसने अपनी बाइक को फ्रंटियर कोर के जवानों को ले जा रही गाड़ी में भिड़ा दिया.
उन्होंने कहा कि बम निष्क्रिय दस्ते ने अंदाजा लगाया है कि बाइक पर छह किलोग्राम विस्फोटक लदा था.
अकरम ने पुष्टि की कि विस्फोट में चार लोगों की मौत हुई है और 20 अन्य जख्मी हुए हैं जिनमें 18 सुरक्षा कर्मी और दो राहगीर हैं. उनके मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
उन्होंने कहा कि हमले में घायल हुए लोगों में 18 सुरक्षा बल के अधिकारी और दो राहगीर हैं. उनके मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं, बलूचिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग (Counter Terrorism Department) के प्रवक्ता ने बताया कि धमाका आत्मघाती हमला था और सोना खान चौकी के निकट किया गया था.