दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में चार लोगों की मौत, 20 घायल - प्रधानमंत्री इमरान खान

क्वेटा पुलिस (Quetta Police) के उप महानिरीक्षक अजहर अकरम ने कहा कि विस्फोट क्वेटा-मस्तुंग राजमार्ग पर फ्रंटियर कोर की चौकी के निकट हुआ. हमले में घायल हुए और मारे गए अधिकतर लोग फ्रंटियर कोर से थे, जो प्रांत में आतंकवाद से निपटने के अभियानों में अग्रणी है.

आत्मघाती हमले
आत्मघाती हमले

By

Published : Sep 5, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Sep 5, 2021, 8:06 PM IST

कराची :पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan of Pakistan) में रविवार को आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के एक आतंकवादी के आत्मघाती हमले (suicidal attack) में अर्धसैनिक बल के कम से कम चार जवानों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी गई.

क्वेटा पुलिस (Quetta Police) के उप महानिरीक्षक अजहर अकरम ने कहा कि हमलावर ने क्वेटा में मस्तुंग मार्ग पर फ्रंटियर कोर की चौकी को निशाना बनाया. उन्होंने संवाददाता को बताया कि हमले में घायल हुए और मारे गए अधिकतर लोग फ्रंटियर कोर से थे, जो प्रांत में आतंकवाद से निपटने के अभियानों में अग्रणी है. शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि आत्मघाती हमलावर विस्फोटक से लदी बाइक पर सवार था और उसने अपनी बाइक को फ्रंटियर कोर के जवानों को ले जा रही गाड़ी में भिड़ा दिया.

उन्होंने कहा कि बम निष्क्रिय दस्ते ने अंदाजा लगाया है कि बाइक पर छह किलोग्राम विस्फोटक लदा था.

अकरम ने पुष्टि की कि विस्फोट में चार लोगों की मौत हुई है और 20 अन्य जख्मी हुए हैं जिनमें 18 सुरक्षा कर्मी और दो राहगीर हैं. उनके मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

उन्होंने कहा कि हमले में घायल हुए लोगों में 18 सुरक्षा बल के अधिकारी और दो राहगीर हैं. उनके मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. वहीं, बलूचिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग (Counter Terrorism Department) के प्रवक्ता ने बताया कि धमाका आत्मघाती हमला था और सोना खान चौकी के निकट किया गया था.

पढ़ें :इराक : ISIS के हमले में 13 सुरक्षा कर्मियों की मौत

आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) में हमले की जिम्मेदारी ली है. इससे संकेत मिलता है कि काबुल में सत्ता परिवर्तन होने के बावजूद पाकिस्तान की परेशानी खत्म नहीं हो रही है, क्योंकि मुल्क को उम्मीद थी कि तालिबान टीटीपी के आतंकियों पर नकेल कसेगा जो अफगानिस्तान में छुपे हुए हैं. सुरक्षा बलों ने बताया कि हमले में जिस वाहन को निशाना बनाया गया, वह हजारा समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सब्जी विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए तैनात था.

प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया कि क्वेटा के मस्तुंग मार्ग पर फ्रंटियर कोर की चौकी पर टीटीपी के आत्मघाती हमले की निंदा करता हूं. शहीदों के परिजन के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. विदेश समर्थित आतंकवादियों से हमें बचाने के लिए सुरक्षा बलों और उनके बलिदानों को सलाम करता हूं.

बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लांगोव ने भी हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अनगिनत बलिदान दिए हैं. पूरा देश शहीदों का ऋणी है. हम अपनी पूरी ताकत के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे. ऐसे हमले हमारे बलों के हौंसले नहीं डिगा सकते.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 5, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details