दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंका ब्लास्ट : सरकार ने बताया 359 नहीं 253 लोगों की मौत हुई - आत्मघाती हमलावर

श्रीलंका में हुए धमाकों में मृतकों की संख्या में संशोधन किया गया है. पहले मरने वालों की संख्या 359 बताई गई थी. लेकिन अब इसे 253 बताया जा रहा है.

धमाकों के बाद का दृश्य.

By

Published : Apr 26, 2019, 8:21 AM IST

Updated : Apr 26, 2019, 11:02 AM IST

कोलंबो: श्रीलंका ने ईस्टर के दिन हुए विस्फोटों में मृतकों की संख्या में गुरुवार को संशोधन किया. अब यह संख्या करीब 253 बताई गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.

प्रशासन ने इससे पहले बताया था कि नौ आत्मघाती हमलावरों ने इन हमलों को अंजाम दिया था, जिसमें 359 लोगों की मौतें हुई और 500 से अधिक घायल हो गए.

ऐसा संदेह किया जा रहा है कि इस हमले में स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का हाथ है.

पढ़ेंः श्रीलंका: बम धमाकों में मरने वाले भारतीयों की संख्या 11 पहुंची

हालांकि, अब स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक डॉक्टर अनिल जयसिंघे ने बताया कि पहले वाली संख्या गिनती में गलती होने की वजह से बताई गई थी.

उन्होंने कहा कि इस हमले में मृतकों की संख्या लगभग 253 होगी, न कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार 359 है.

जयसिंघे ने बताया कि कम से कम 485 घायल लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इसी बीच, विदेश मंत्रालय ने बताया कि 11 भारतीय लोगों समेत 40 विदेशी नागरिकों की मौत इस हमले में हुई.

Last Updated : Apr 26, 2019, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details