जिनेवा : श्रीलंका ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र को सूचित किया कि वह तमिल अलगाववादियों के साथ दशकों तक चले संघर्ष के दौरान कथित तौर पर किए गए युद्ध अपराधों की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव से खुद को अलग कर रहा है.
विदेश मंत्री दिनेश गुणावर्द्धना ने जिनेवा में मानवाधिकार परिषद से कहा, 'मैं सुलह, जवाबदेही और मानवाधिकार को प्रोत्साहित करने से संबंधित प्रस्ताव 40/1 के सह-प्रायोजक से खुद को अलग करने के श्रीलंका के फैसले को रखना चाहता हूं.'
उन्होंने कहा, 'इस प्रस्ताव के सह-प्रायोजक के रूप में हटने के बावजूद श्रीलंका जवाबदेही, मानवाधिकार, सतत शांति और सुलह की दिशा में लोगों द्वारा तय किये गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है.'