सियोल: दक्षिण कोरिया का कहना है कि उसने अपने हवाई सीमा में घुस आए रूसी लड़ाकू विमानों को चेतावनी देते हुए उन पर फायरिंग की है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रूस के कई लड़ाकू विमान मंगलवार को देश के पूर्वी हिस्से में प्रवेश कर गए थे.
दक्षिण कोरिया ने अपनी सीमा में घुसे रुसी लड़ाकू विमानों पर फायरिंग की
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रुस के कई लड़ाकू विमान देश के पूर्वी हिस्से में प्रवेश कर गए हैं. इस वजह से दक्षिण कोरिया ने लड़ाकू विमानों को चेतावनी देते हुए उन पर फायरिंग की है. जानें क्या है पूरा मामला...
दक्षिण कोरिया ने अपनी सीमा में घुसे रुसी लड़ाकू विमानों पर की फायरिंग
मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों ने भी उड़ान भरी और चेतावनी के लिए रूसी विमानों पर फायरिंग की है.
उसका कहना है कि मंगलवार को ही चीन के लड़ाकू विमानों ने भी देश की हवाई सीमा का उल्लंघन किया. मंत्रालय ने इस संबंध में और कोई जानकारी नहीं दी है.
Last Updated : Jul 23, 2019, 4:47 PM IST