टोक्यो : दक्षिणी जापान में बारिश के कारण बाढ़ का कहर जारी है. लोग मुसिबत में हैं. हालांकि सेना के जवान इन लोगों को बचाने के लिए आगे आए हैं. क्यूशू क्षेत्र में बाढ़ से अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. पीड़ितों में एक नर्सिंग होम के 14 बुजुर्ग भी शामिल थे.
सेना के जवान लोगों को बचाने के लिए कमर कस चुके हैं. अब तक कई लोगों को बचाया जा चुका है. राहत-बचाव कार्य जारी है.
जापान में रेस्क्यू अभियान चलाते जवान जापान में यह आपदा कई दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद आई है. जापान के तीसरे सबसे बड़े द्वीप क्यूशू में लगभग तीन मिलियन निवासियों को बाहर निकालने की सलाह दी गई है. क्यूशू और जापान के मुख्य द्वीप के पश्चिमी हिस्से में भी भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई. बारिश का रुख पूर्व की ओर बढ़ गया है.
पढ़ें-जापान : बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 50, दर्जनों लापता
हजारों की संख्या में सेना के जवानों, पुलिस और अन्य बचावकर्मी कुमा नदी के किनारे कीचड़ और मलबे के बीच काम कर रहे हैं. लगातार बाढ़ की चपेट में आए लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया जा रहा है. मूसलाधार बारिश के बीच अभी भी बचाव अभियान जारी है.