दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान में जहरीली गैस से छह कामगारों की मौत - कराची के औद्योगिक क्षेत्र

पाकिस्तान में जहरीली गैस से छह कामगारों की मौत हो गई. सिंध प्रांत की एक फैक्टरी के भूमिगत टैंक की सफाई करते समय हादसा हुआ. एक कामगार भूमिगत टैंक को साफ करने गया था, उसे बचाने गए पांच अन्य लोग भी बीमार पड़ गए.

six-workers-died
छह कामगारों की मौत

By

Published : Oct 17, 2020, 9:32 PM IST

कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत की एक फैक्टरी के भूमिगत टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस के संपर्क में आने से छह कामगारों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना शुक्रवार को प्रांत की राजधानी कराची के औद्योगिक क्षेत्र में हुई. कामगारों को भूमिगत टैंक से बाहर लाने वाले चिपा वेल्फेयर ट्रस्ट के एक अधिकारी ने कहा कि सभी कामगारों को अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ें-अमीरात को तालिबान की अफगान में वापसी कबूल नहीं : अब्दुल्लाह

अधिकारी ने कहा कि एक कामगार भूमिगत टैंक को साफ करने गया था. टैंक में जहरीला रसायन रखा हुआ था. गैस सांस के जरिए शरीर के अंदर जाने के बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसे बचाने गए पांच अन्य लोग भी बीमार पड़ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details