दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिंगापुर में दीपावली से पहले लिटिल इंडिया में भीड़ नियंत्रित करने के उपायों की घोषणा - सिंगापुर पर्यटन बोर्ड के हवाले से कहा

सिंगापुर सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, दीपावली से पूर्व यहां लिटिल इंडिया और उसके आस-पास के स्थानों में भीड़ नियंत्रित करने के उपायों की सोमवार को घोषणा की. स्ट्रेट टाईम्स ने लिटिल इंडिया में यातायात के प्रबंधन पर सिंगापुर पर्यटन बोर्ड के हवाले से कहा, 'इससे सुनिश्चित होगा कि लोग इस पूरे क्षेत्र में फैलें और मुख्य मार्गों पर जाम नहीं लगे. इस तरह भीड़ से बचा जा सकेगा.

singapore-diwali
singapore-diwali

By

Published : Oct 18, 2021, 5:35 PM IST

सिंगापुर: सिंगापुर सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच, दीपावली से पूर्व यहां लिटिल इंडिया और उसके आस-पास के स्थानों में भीड़ नियंत्रित करने के उपायों की सोमवार को घोषणा की. स्ट्रेट टाईम्स ने लिटिल इंडिया में यातायात के प्रबंधन पर सिंगापुर पर्यटन बोर्ड के हवाले से कहा, 'इससे सुनिश्चित होगा कि लोग इस पूरे क्षेत्र में फैलें और मुख्य मार्गों पर जाम नहीं लगे. इस तरह भीड़ से बचा जा सकेगा.'

लिटिल इंडिया एक ऐसा क्षेत्र है जां भारतीय खानपान की दुकानें आदि हैं तथा वहां सड़कों पर प्रकाश की विशेष व्यवस्था के साथ त्योहार की रौनक देखते ही बनती है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दीपवाली पर्व इस साल चार नवंबर को है. खबर के अनुसार, कुछ कारोबारियों ने अपने कामकाज के घंटे बढ़ा दिये हैं ताकि दीपावली के सप्ताह में यहां आने के लिए लोगों को अतिरिक्त समय मिल जाए.

यह दूसरा साल है जब यह हिंदू पर्व महामारी के बीच मनाया जाएगा. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को यहां कोविड-19 के 3,058 नए मामले सामने आए और संक्रमण से नौ लोगों की मौत हुई.

ये भी पढ़े-जापानी पीएम ने टोक्यो के विवादास्पद मंदिर को दान भेजा

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details