दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शहबाज शरीफ को धनशोधन मामले में जेल भेजा गया - पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख शहबाज शरीफ को मंगलवार को 700 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल भेज दिया गया है. शहबाज को 28 सितंबर को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था.

शहबाज शरीफ
शहबाज शरीफ

By

Published : Oct 20, 2020, 7:04 PM IST

लाहौर :पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख और नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को धनशोधन के एक मामले में मंगलवार को जेल भेज दिया गया.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने 28 सितंबर को गिरफ्तार किया था. एक अदालत ने 700 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में शहबाज की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जवाबदेही अदालत ने 29 सितंबर को पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री शहबाज को हिरासत में भेज दिया था.

लाहौर की जवाबदेही अदालत ने मंगलवार को एनएबी की अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें शहबाज की हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया गया था.

संवाददाताओं से बात करते हुए शहबाज ने नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर की गिरफ्तारी के लिए इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की. सफदर को विरोध प्रदर्शन के बाद कराची में उनको होटल के कमरे से गिरफ्तार किया गया था.

शहबाज ने इमरान खान और एनएबी के बीच मिलीभगत होने और विपक्ष के नेताओं के खिलाफ बदले की कार्रवाई के आरोप लगाए. उन्हें लाहौर में कोट लखपत जेल भेज दिया गया था.

नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा कि शहबाज को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उन्होंने अपने भाई (नवाज) का साथ नहीं छोड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details