दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजरायल के हमले में अब तक 15 फिलिस्तीनियों की मौत - हवाई हमलों में दो फिलिस्तीनी मारे गए

फिलिस्तीन के गाजा पट्टी इलाके में ताजा इजरायली हवाई हमले में मारे गये लोगों की संख्या बढ़कर 15 तक जा पहुंची है. इससे पहले बुधवार को अलग-अलग इजरायली हवाई हमलों में दो फिलिस्तीनी मारे गये थे.

इजराइल का गाजा पर हमला

By

Published : Nov 14, 2019, 10:19 PM IST

गाजा: फिलिस्तीन के गाजा पट्टी इलाके में ताजा इजरायली हवाई हमले में बुधवार को तीन फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. इस तरह मंगलवार से अब तक इस हमले में मारे जाने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालयने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने संवाददाताओं को भेजे गये एक संक्षिप्त संदेश में कहा कि हवाई हमले में गाजा पट्टी में नुसीरत शरणार्थी शिविर के पास तीन फिलिस्तीनी युवक मारे गए.

चिकित्सकों ने कहा कि इससे पहले बुधवार को इजरायल व इस्लामिक जिहाद के बीच तनाव के दूसरे दिन पूर्वी गाजा शहर व मध्य गाजा पट्टी में अलग-अलग इजरायली हवाई हमलों में दो फिलिस्तीनी मारे गये थे.

गाजा से लड़ाकों ने बुधवार को इजरायल में रॉकेट व प्रोजेक्टाइल्स दागे.

पढ़ें- इराकी बलों की कार्रवाई में छह प्रदर्शनकारियों की मौत

गौरतलब है कि इजरायल द्वारा वरिष्ठ इस्लामिक जिहाद आतंकवादी बहा अबू अल-अत्ता व उसकी पत्नी को पूर्वी गाजा के उसके घर पर हवाई हमले कर मार दिए जाने के बाद मंगलवार को हिंसा भड़क उठी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details