दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कॉक्स बाजार में लगी आग में रोहिंग्या शरणार्थियों की झोपड़ियां हुई जलकर खाक

दक्षिणी बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविर में आग लगने की वजह से उनकी झोपड़ियां जल गईं. इस हादसे में एक मस्जिद को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

रोहिंग्या शरणार्थियों की जलते हुए शिविर की तस्वीर

By

Published : Apr 24, 2019, 10:12 PM IST

ढाकाः बुधवार को दक्षिणी बांग्लादेश में एक दुखद हादसा हुआ. हादसे में रोहिंग्या शरणार्थियों के एक विशाल शिविर में आग लग गई जिसमें दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां समेत मस्जिद जलकर खाक हो गए.

जलती झोपड़ियां ((बांग्लादेश)

बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले के उखिया में एक शीर्ष अधिकारी मिकेरुज़मैन ने कहा कि आग कुटुपालोंग में एक शिविर पर शुरू हुई. लेकिन आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई.

चौधरी ने आगे कहा कि आग में कुल 28 झोपड़ियों समेत एक मस्जिद नष्ट हो चुका है. लेकिन दमकलकर्मियों ने ऐन मौके पर पहुंच कर आग को फैलने से रोक लिया.

पढ़ेंः श्रीलंका ब्लास्टः भारत ने जारी की थी चेतावनी, मृतकों का आंकड़ा 359 तक पहुंचा

बता दें अगस्त 2017 से म्यांमार के सैकड़ों हजारों रोहिंग्या शरणार्थी अपने घरों व गांवों में हो रही हत्याओं से बचने के लिए कुतुपलोंग के शरणार्थी शिविरों में रह रहे थे.

बांग्लादेश सरकार का कहना है कि वे शरणार्थियों को म्यांमार वापस भेजना चाहते थे, लेकिन जब तक वे स्वेच्छा से वापस नहीं जाना चाहेंगे तब तक देश उन्हें मजबूर नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details