काबुल :अफगानिस्तान के दक्षिणी क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में तीन बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
कंधार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता बहिर अहमदी ने बताया कि स्पिन बोल्डक जिले में हुए पहले हमले में 13 लोगों की मौत हो गई और यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि अधिकारियों को कुछ पीड़ितों की पहचान करने में भी परेशानी हो रही है.
अहमदी ने बताया कि दूसरा विस्फोट शुक्रवार दोपहर उसी सड़क पर हुआ और एक ट्रक इसकी चपेट में आ गया. इस घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हो गई. उन्होंने बताया कि हमले में हताहत हुए लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.