काबुल : तालिबान के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वीं नंगरहार प्रांत की राजधानी (Capital of eastern Nangarhar province) में सड़क किनार किए गये विस्फोट में तालिबान की एक कार को निशाना बनाया गया. इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया.
शनिवार को हुए इस विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली. गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट समूह से संबंद्ध संगठन ने पिछले सप्ताह जलालाबाद में हुए इस तरह के हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी.
तालिबान प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ ने कहा कि इस घटना में घायल व्यक्ति नगरनिगम का कर्मी है.