इस्लामाबाद :पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक विमान करीब चार साल पहले खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में हादसे के लिए विमानन कंपनी के इंजीनियरों को दोषी ठहराया गया है.
एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान में तीन तकनीकी विसंगतियां थीं और इसके लिए पीआईए के इंजीनियर जिम्मेदार थे.
पीआईए का विमान सात दिसंबर, 2016 को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे विमान में सवार सभी 47 लोग मारे गए थे.