बैंकॉक :म्यांमार की सरकार ने करीब 2,300 कैदियों की रिहाई शुरू कर दी. यांगून की इनसेइन जेल से बसों से कैदियों को ले जाया गया जहां उनके दोस्त और परिवार सुबह से रिहाई का इंतजार कर रहे थे. यांगून क्षेत्रीय कारावास विभाग के प्रमुख जॉ जॉ ने इस बात की पुष्टि की कि 720 से अधिक लोगों को जेल से रिहा किया गया.
इस जेल में दशकों से राजनीतिक कैदियों को रखा जाता रहा है. यह बात सामने आई है कि सभी कार्यकर्ताओं तथा पत्रकारों को रिहा नहीं किया गया है. उप सूचना मंत्री मेजर जनरल जॉ मिन तुन ने पहले कहा था कि पूरे देश में करीब 2,300 कैदियों को रिहा किया जाएगा.