दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मलेशिया : प्रधानमंत्री बनने की कोशिश कर रहे अनवर से होगी पूछताछ

मलेशिया की पुलिस ने कहा कि वे सार्वजनिक शरारत और किसी को परेशान करने के नेटवर्क सुविधाओं से संबंधित कानूनों के तहत शिकायतों की जांच कर रहे हैं. वहीं, विपक्षी नेता अनवर इब्राहीम को पुलिस मुख्यालय आकर बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है.

questioning with anwar ibrahim in malaysia
मौजूदा मुहिद्दीन यासीन सरकार को गिराने में लगे विपक्षी नेता अनवर

By

Published : Oct 16, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 7:52 PM IST

कुआलालंपुर : मलेशिया में मौजूदा मुहिद्दीन यासीन सरकार को गिराने के लिए सांसदों के समर्थन की एक लिस्ट के विपक्षी नेता अनवर इब्राहीम के दावे पर पुलिस उनसे शुक्रवार को पूछताछ करने वाली है. उन्होंने ऐसा दावा किया है कि उनके पास ऐसे सांसदों की लिस्ट है जो सरकार को अपदस्थ करने में उनकी कोशिश का समर्थन कर रहे हैं.

विपक्षी नेता नई सरकार बनाने के कर रहे दावे
अनवर ने प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन को अपदस्थ कर नई सरकार बनाने के लिए संसद में जरूरी समर्थन का सबूत दिखाने के लिए मंगलवार को देश के राजा से मुलाकात की थी. बता दें, संसद में यासीन के पास सिर्फ दो सीटों का बहुमत है. पुलिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उन्हें अनवर का कथित तौर पर समर्थन करने वाले 121 सांसदों की सूची को लेकर 113 शिकायतें मिली हैं. उन्होंने शिकायतों के संबंध में जानकारियां नहीं दी. वहीं यह लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

मलेशिया पुलिस कर रही शिकायतों की जांच
मलेशिया की पुलिस ने कहा कि वे सार्वजनिक शरारत और किसी को परेशान करने के नेटवर्क सुविधाओं से संबंधित कानूनों के तहत शिकायतों की जांच कर रहे हैं. अनवर को पुलिस ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय आकर बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है. वहीं, अनवर ने कहा कि राजा उनके दावे की पुष्टि के लिए नेताओं से मिलेंगे. उन्होंने पुलिस जांच के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है.

पढ़ें:मलेशिया : सरकार गठन की कोशिश कर रहे अनवर ने नरेश से मुलाकात की

देश के राजा ने दी सलाह
यासीन मार्च में अनवर के सुधारवादी गठबंधन टूटने के बाद सत्ता में आए थे. यासीन इससे पहले भी सरकार बनाने के लिए सांसदों के समर्थन के अनवर के दावे को खारिज करते रहे हैं, लेकिन इस सप्ताह दबाव बढ़ गया है. अनवर के राजा से मिलने के बाद सरकार में यासीन के मुख्य सहयोगी ने सरकार से समर्थन हटाने की धमकी दी है और बड़ी पार्टी होने के बाद भी नजरअंदाज करने को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. राजा ने गुरुवार को नेताओं को सलाह दी थी कि महामारी के बीच वे देश को दूसरे राजनीतिक संकट में ले जाने से बचें.

Last Updated : Oct 16, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details