दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत की सीमा से लगे नेपाल के प्रांत 2 का नाम बदलकर किया गया ‘मधेस प्रदेश’ - janakpur capital

हाल ही में नेपाल के दक्षिण-पूर्वी प्रांत 2 का नाम बदलकर मधेस प्रदेश कर दिया गया और जनकपुर को इसकी राजधानी बनाया गया है. हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार मधेस का संबंध भगवान शिव से है. साल 2015 में प्रांत बनाये जाने के बाद क्षेत्र के आधिकारिक नामकरण को लेकर लंबे समय से जारी बहस का हल निकाला गया जिसमें 99 सदस्यों में से 78 ने जनकपुर को राजधानी बनाने के लिए और 80 ने प्रांतीय नाम मधेस करने के लिए मतदान किया।

madhesh pradesh
मधेस प्रदेश

By

Published : Jan 19, 2022, 11:26 AM IST

काठमांडू: भारत की सीमा से लगे नेपाल के दक्षिण-पूर्वी प्रांत 2 का नाम बदलकर मधेस प्रदेश(madhesh pradesh) कर दिया गया है और जनकपुर(janakpur capital) को इसकी राजधानी बनाया गया है. इस तरह 2015 में प्रांत बनाये जाने के बाद क्षेत्र के आधिकारिक नामकरण को लेकर लंबे समय से जारी बहस का हल निकाला गया। प्रांतीय विधानसभा ने सोमवार को दोनों फैसलों के लिए दो-तिहाई के बहुमत से मतदान किया. मतदान करने वाले 99 सदस्यों में से 78 ने जनकपुर को राजधानी बनाने के लिए और 80 ने प्रांतीय नाम मधेस करने के लिए मतदान किया.

मधेस क्षेत्रफल के मामले में नेपाल का सबसे छोटा राज्य और आबादी की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा प्रांत है। दक्षिण में इसकी सीमा भारत के बिहार राज्य से लगती है और इसमें आठ जिले-बारा, पारसा, रौताहाट, सरलाही, महोत्तरी, धनुषा, सिराहा और सपतारी आते हैं. इस क्षेत्र में अधिकतर आबादी भारतीय मूल की है जिसमें ज्यादातर लोग यहां मैथिली भाषा बोलने वाले हैं. लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र महतो ने कहा कि नये प्रांत का नामकरण पूर्ण संघवाद की ओर नेपाल के बढ़ने की दिशा में मील का पत्थर है.

आम बोलचाल की भाषा में मधेसी से अर्थ मैदानी इलाके के लोगों से है. हिंदू धर्म शास्त्रों में मधेस का संबंध भगवान शिव से बताया गया है. सितंबर 2015 में नेपाल का नया संविधान प्रभाव में आने के बाद प्रांत 2 या मधेस प्रदेश बना था. प्रांतीय दर्जा मिलने से पहले मधेसी दलों ने वृहद अधिकारों, प्रतिनिधित्व और स्वायत्तता के लिए सघन अभियान चलाया था. सितंबर 2015 और फरवरी 2016 के बीच इस लिहाज से हुए आंदोलनों में करीब 50 लोग मारे गये। जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा कि प्रांत 2 का नाम मधेस प्रदेश करने से मधेस आंदोलन का सम्मान हुआ है. प्रांतीय सरकार ने मंगलवार को इस अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की.

यह भी पढ़ें-नेपाल सीमा पर फर्जी वीजा व पासपोर्ट के साथ ईरानी नागरिक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details