हांगकांग : चीन समर्थक कैरी लैम सरकार ने असंतोष खत्म करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का क्रियान्वयन शुरू कर दिया है. हांगकांग में वार्षिक लोकतंत्र समर्थक मार्च पर प्रतिबंध लगाने के बाद सरकार ने अपने नवीनतम कदम में सार्वजनिक पुस्तकालयों से लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा लिखी गई पुस्तकों को जारी कराए जाने पर रोक लगा दी है.
हांगकांग स्टैंडर्ड ने बताया कि सार्वजनिक पुस्तकालय की वेबसाइट में जोशुआ वोंग ची-फंग, स्थानीयवादी वान चिन और सिविक पार्टी के सांसद तान्या चान द्वारा लिखित कई किताबें अब उपलब्ध नहीं हैं.
जोशुआ वोंग ने ट्वीट किया, '#NationalSecurityLaw को लगाए जाने के एक हफ्ते से भी कम समय में, हांगकांग के सार्वजनिक पुस्तकालयों ने पुस्तकों को समीक्षा के तहत रखना शुरू कर दिया है और उन्हें उधार पर देने से प्रतिबंधित कर दिया है. इसमें मेरे द्वारा लिखी गई दो किताबें हैं, जो 2013 और 2015 में प्रकाशित हुईं.'