ढाका : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बांग्लादेश के विजय दिवस समारोह में शामिल होने के लिए 16 दिसंबर को ढाका जाएंगे. यह जानकारी बांग्लादेश के विदेश मंत्री के हवाले से मिली है.
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति कोविंद अपने बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हामिद के आमंत्रण पर 16 एवं 17 दिसंबर को बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे. विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमिन ने कहा कि भारत के 14वें राष्ट्रपति का बांग्लादेश का यह पहला दौरा होगा.
बांग्लादेश और भारत छह दिसंबर को मैत्री दिवस के अवसर पर 'लोगो एवं बैकड्रॉप' डिजाइनिंग प्रतिस्पर्धा का संयुक्त रूप से आयोजन करेंगे.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, छह दिसंबर को मैत्री दिवस और 16 दिसंबर को बांग्लादेश के विजय दिवस के मद्देनजर भारत और बांग्लादेश मिलकर काम कर रहे हैं. देशों के बीच उच्च स्तरीय दौरे हो रहे हैं. इसमें बताया गया कि विजय दिवस समारोहों के अलावा राष्ट्रपति कोविंद अन्य अहम कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
पढ़ें :इन दोनों भारतीय भाइयों को विदेश में मिला 'बाल शांति पुरस्कार'