नई दिल्ली : ऐसे समय में जब मोदी सरकार भारत के पड़ोसियों को वैक्सीन सहायता प्रदान करने के लिए सभी तरह के प्रयास कर रही है, केंद्र ने असम में जापान के साथ रणनीतिक साझेदारी के लिए एक मेगा योजना तैयार की है. असम में अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
राज्य विधानसभा चुनावों से पहले, विदेश मंत्री एस. जयशंकर 14 फरवरी को भारत में जापान के राजदूत केनजी हीरामत्सु के नेतृत्व में एक जापानी प्रतिनिधिमंडल को लेकर पूर्वोत्तर जाएंगे. इसे एनडीए की लुक ईस्ट नीति के लिए एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
एमईए के आधिकारिक सूत्रों ने आईएएनएस से पुष्टि की कि जयशंकर और एक जापानी प्रतिनिधिमंडल असम में निर्माणाधीन कुछ जापानी सहायता प्राप्त परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. असम में सर्बानंद सोनोवाल सरकार ने पहले ही आगामी जापानी औद्योगिक टाउनशिप के लिए नगरबेरा में 2,000 बीघा जमीन का अधिग्रहण कर लिया है.
विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'भारत असम में 13 वीं जापानी औद्योगिक टाउनशिप की स्थापना कर रहा है. इसका उद्देश्य इस सीमावर्ती राज्य में जापान की मदद से अधिक घरेलू विनिर्माण में मदद करना है. इससे बड़ी संख्या में रोजगार उत्पन्न होंगे. हम जापान, इजराइल और अमेरिका के साथ समय-समय पर ऐसी साझेदारी करते रहते हैं.'
पढ़ें :देशभर में 68 लाख से अधिक लोगों को लगा कोरोना टीका : स्वास्थ्य मंत्रालय