कोलंबो : श्रीलंका की सत्ताधारी पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के दावेदार सजित प्रेमदासा ने कहा कि अगर वह अगले हफ्ते होने वाला चुनाव जीतते हैं तो वह एक नया प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे. उन्होंने संकेत दिया कि चुनावों के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को पद छोड़ना पड़ेगा.
युनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) नेता प्रेमदासा ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं, सदन में बहुमत रखने वालों में से कौन प्रधानमंत्री होगा इसका फैसला संसद करेगी.
बता दें कि प्रेमदासा और मुख्य विपक्षी दल गोटाभाया राजपक्षे में 16 नवंबर को होने वाले चुनावों में करीबी मुकाबला है. राजपक्षे ने भी विक्रमसिंघे को हटाकर अपने भाई और कद्दावर महिंदा को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है.
ज्ञात हो कि पूर्व राष्ट्रपति महिंदा 2015 में तीसरी बार चुनाव नहीं जीत पाए थे और पद पर बने रहने की सीमा से जुड़े एक नए संवैधानिक प्रावधान के तहत वह फिर राष्ट्रपति चुनाव के लिये खड़े नहीं हो सकते थे.