दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान मलेशिया में जब्त - पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस

मलेशिया की एक कोर्ट ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के एक विमान को जब्त कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, पीआईए विमान को स्थानीय अदालत के आदेश के बाद जब्त किया गया.

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस

By

Published : Jan 15, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 5:39 PM IST

कुआलालंपुर : मलेशियाई अधिकारियों ने शुक्रवार को कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के एक विमान को जब्त कर लिया. ऐसा विमान के लीज के बकाए का भुगतान नहीं करने की वजह से किया गया.

जियो न्यूज की रिपोर्ट ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि एक स्थानीय मलेशियाई अदालत के आदेश पर पीआईए विमान को जब्त कर लिया गया.

पीआईए ने 2015 में एक वियतनामी कंपनी से जब्त बोइंग -777 सहित दो विमान किराए पर लिए थे.

विमान को तब जब्त किया गया, जब यात्री इसमें पहले ही सवार हो चुके थे.

सूत्रों ने कहा कि विमान का 18 सदस्यीय स्टाफ भी जब्ती के कारण कुआलालंपुर में फंसा हुआ है, और अब प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा.

एक ट्विटर पोस्ट में, पीआईए ने कहा कि यात्रियों की देखभाल की जा रही है और उनकी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है.

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का ट्वीट.
Last Updated : Jan 15, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details