दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलीपींस में अमोनिया गैस लीक, दो लोगों की मौत, 90 से ज्यादा बीमार

फिलीपींस में एक बर्फ बनाने के संयंत्र में अमोनिया गैस लीक होने से दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में 90 लोगों के बीमार होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें विस्तार से...

Philippine ammonia gas leak
Philippine ammonia gas leak

By

Published : Feb 4, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 6:10 PM IST

मनीला : फिलीपींस के राजधानी क्षेत्र में बर्फ बनाने के एक संयंत्र में अमोनिया गैस लीक होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि, 90 से अधिक लोग बीमार हो गए, वहीं सैकड़ों लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

नवोतास सिटी के मेयर टोबी टिएंगको ने बताया कि टीपी मार्सेलो आइस प्लांट में अमोनिया गैस लीक होने से बुधवार को एक कर्मचारी की मौत हो गई वहीं संयंत्र के इलेक्ट्रीशियन का शव बृहस्पतिवार को बरामद हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि 90 से अधिक कर्मचारियों और निवासियों को अस्पताल ले जाया गया है. इस गैस का इस्तेमाल प्रशीतक के रूप में किया जाता है.

उन्होंने बताया कि 20 से अधिक लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों और त्वचा में जलन तथा अन्य परेशानियों का उपचार चल रहा है.

पढ़ें-मैक्सिको में 19 लोगों की हत्या के मामले में एक दर्जन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि बर्फ संयंत्र के आस पास रहने वाले लोग गैस की गंध आने के बाद अपने घरों को छोड़ करके सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे. कई घंटों के बाद उन्होंने घरों को लौटना शुरू कर दिया था.

शहर के मेयर ने लोगों से क्षमा मांगी है और कहा कि कंपनी मृतकों के अंतिम संस्कार का तथा अन्य लोगों के चिकित्सकीय खर्च उठाएगी. मेयर की मां के पास इस कंपनी का आंशिक स्वामित्व है. मेयर ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

Last Updated : Feb 4, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details