काठमांडू : नेपाल के दूरदराज के अच्छाम जिले में वज्रपात से 15 लोग घायल हो गए. देश में रविवार को बारिश तूफान के कारण 31 लोगों की मौत और भारी तबाही हुई थी.
पश्चिमी अच्छाम जिले में सोमवार शाम वज्रपात से पंचदेवाल बिनायक इलाके में 11 लोग और रामरोशन ग्रामीण क्षेत्र में चार लोग घायल हो गए. एक दिन पहले ही दक्षिणी नेपाल में बारिश-तूफान के कारण भारी बर्बादी हुई थी. कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और बिजली के खंभे गिर गए.
पढ़ेंः चीन : जंगल में आग बुझाने गए 24 दमकल कर्मियों की मौत
रविवार को मध्य तराई क्षेत्र के बारा और परसा जिले में तेज बारिश और तूफान के कारण कम से कम 31 लोगों की मौत हो गयी थी और 600 लोग घायल हो गए थे.
नेपाल बिजली प्राधिकरण ने कहा है कि बारा और परसा जिले में बिजली वितरण तंत्र को 15 करोड़ रूपये का नुकसान होने की आशंका है.
कृषि मंत्रालय ने कहा है कि उसने नुकसान का आकलन नहीं किया है लेकिन करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है.
तूफान प्रभावित जिले में बचाव का काम चल रहा है. सैकड़ों घर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं. गांव के कई लोगों ने अस्थायी शिविरों में जगह ली है.