दिल्ली

delhi

इजराइल-गाजा सीमा पर प्रदर्शन में चार फलस्तीनियों की मौत

By

Published : Mar 31, 2019, 11:02 AM IST

गाजा और इजराइल सीमा पर लोगों ने प्रर्दशन किया. इस दौरान चार फलस्तीनियों की जान चली गई. इजराइल में नौ अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

गाजा सिटी: इजराइल और गाजा की सीमा पर लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान हुए संघर्ष में चार फलस्तीनियों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी गाजा सिटी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.

आपको बता दें, लोग यहां हुए प्रदर्शनों के एक साल पूरा होने के अवसर पर आज सीमा पर एकत्र हुए थे.

गौरतलब है कि ऐसा संदेह जताया गया था कि इस दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हो सकती है. लेकिन मिस्र के नेतृत्व में हुए समझौते की वजह से किसी तरह यह ये टल गया. गाजा सिटी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइल की ओर से हुई गोलीबारी में फलस्तीन के चार लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें:गाजा पट्टी से इजराइल पर दागे गए 5 रॉकेट, इजराइली टैंकों ने दिया जवाब

गौरतलब है, पिछले साल 14 मई को इसी तरह के प्रदर्शन में फलस्तीन के 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. यह विरोध प्रदर्शन उस समय शुरू हो गया था, जब अमेरिका ने इजराइल में अपना दूतावास यरुशलम स्थानांतरित था.

इजराइल ने सीमा पर प्रदर्शन के मद्देनजर हजारों सैनिक सीमा पर तैनात किए हैं. गौरतलब है, इजराइल में नौ अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details